नईदिल्ली। अक्सर कहा जाता है कि कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। इसके लिए पुलिस है, लेकिन हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) केपी सिंह का कहना है कि यह गलत है, यदि कोई अपराधी आपके सामने जघन्यतम अपराध कर रहा है तो आपको अधिकार है कि आप उसे रोकें, जरूरत पड़े तो उसका एनकाउंटर कर दें। उन्होंने जोड़ा कि आम जनता को अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है।
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने गुरुवार (26 मई) को अपने एक बयान में कहा, ‘अगर कोई किसी घर को जलाता है, जान से मारने की कोशिश करता है तो कानून एक आम नागरिक को अधिकार देता है कि वो उसकी जान ले ले।
आगे उन्होंने कहा, ‘अगर कोई किसी महिला का अपमान करता है, किसी व्यक्ति की हत्या करने की कोशिश करता है तो आम आदमी को उसकी जान लेने का अधिकार है। डीजीपी के.पी. सिंह ने कहा, ‘पुलिस की मौजूदगी वहां है, लेकिन एक आम आदमी के तौर पर आपको अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है।