
पूरा मामला गिरवां थाना क्षेत्र के खड्डी पहाड़ स्थित विंध्यवासिनी मंदिर का है जहां मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से आये सुरेश कुमार ने अपनी जुबान काटकर देवी के चरणों में चढ़ा दी। सुरेश कुमार ने बताया कि उसने इस मंदिर में कोई मन्नत मानी थी कि अगर उसकी मन्नत पूरी हो जाएगी तो वह अपनी जुबान देवी के चरणों में चढ़ा देगा और इसीलिये उसने ऐसा किया। अस्पताल में मौजूद अन्य लोगों ने यही बात स्वीकारी है कि मन्नत पूरी होने के चलते सुरेश ने ऐसा काम किया है।
दूसरी तरफ चिकित्सकों का कहना है कि उसकी सेहत गंभीर बनी हुई है। उसके शरीर से खून बहुत निकल गया है और युवक की जीभ कट जाने की वजह से अब वह शायद बोल नहीं पाएगा।