भोपाल। नीलम शमी राव को सरकार ने प्रमुख सचिव ग्रामीण विकास विभाग बनाया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत नीलम शमी राव को मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण भोपाल की भी जिम्मेदारियां दी गई हैं।
पिछले दिनों नेहरू-गांधी परिवार की फेसबुक में तारीफ करने वाले अजय गंगवार जिनको सजा के रूप में कलेक्टर बड़वानी से हटाया था उनकी जगह तेजस्वी एस. नायक अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास को बड़वानी का नया कलेक्टर बनाया गया है।
तेजस्वी नायक की पत्नी स्वाती मीणा नायक जो वर्तमान में अपर मिशन संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल हैं को कलेक्टर खंडवा बनाया गया है। डॉ एमके अग्रवाल (2000 बैच) कलेक्टर खंडवा को आयुक्त कोष एवं लेखा तथा पदेन सचिव मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग बनाया गया है।