सहारनपुर। मैं प्रधान सेवक हूं। दो साल में जनता ने हमे परखा है मेरी सरकार ने इस देश के गरीबों को न्याय दिया है। ये देश बदल रहा है पर कुछ लोगों का दिमाग नहीं बदल रहा है। दो साल में मुझ पर भ्रष्टाचार का एक आरोप नहीं लगा। यह जोशीला भाषण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के 2 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए दिया।
शाम लगभग पांच बजे उन्होंने दिल्ली रोड स्थित कॉसमॉस कालोनी मैदान में विकास पर्व महारैली को संबोधित किया। आज ही के दिन दो साल पहले इसी वक्त पर राष्ट्रपति भवन में हम शपथ ले रहे थे और दो साल बाद आज में आपके सामने अपने काम का हिसाब देने आया हूं।
पीएम ने कहा की हमने राज्यो को ताक़त दी केंद्र ने 65%राज्यो का खजाना भरा है 35%केंद्र का उन्होंने कहा देश बदला है पर कुछ लोगो का दिमाग नहीं। यदी किसान ने अपनी फसल काट कर रखी हो बाजार ले जा रहा हो प्राकृतिक आपदा होने पर बीमे की राशि मिलेगी क्या ? कभी 2 साल में किसी ने कोई ऐसी खबर सुनी हो की मोदी सरकार में किसी ने धन खाया हो तो बताओ ? लाखो के बीच कह रहा हूँ मेरे कहने पर 1 करोड़ लोगोें ने गेस सब्सिडी छोड़ दी ?
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने गैस चूल्हे को अमीर आदमी की बपौती बना दिया था। लेकिन हमने इसे गरीबों के घर तक पहुंचाया है। हमारी सारी योजनाएं सभी के लिए हैं। इसमें धर्म-मजहब की बात बेमानी है।