भोपाल। दिल्ली की लड़की लीना शर्मा के बाद प्रॉपर्टी विवाद के चलते होशंगाबाद डिवीजनल एरिया में यह हाईप्रोफाइल मर्डर की दूसरी वारदात है। 3 दिन पहले किडनैप हुए वकील एवं उनके व्यापारी भाई की अधजली लाशें मिलीं हैं। दोनों भाई प्रॉपर्टी विवाद सुलझाने के लिए हरदा गए थे।
हरदा के लॉज मालिक सुधीर अग्रवाल और उनके भाई नवीन अग्रवाल की मोहनपुर में जमीन है। इसमें सात एकड़ जमीन को लेकर उनका जगदीश राजपूत से विवाद चल रहा था। इस पर बातचीत के लिए दोनों पक्ष 23 मई को खेत में आमने-सामने हुए थे। इस दौरान अग्रवाल व उनके साथियों के साथ आरोपियों ने बंधक बनाकर मारपीट की। घटना के बाद से ही सुधीर और नवीन अग्रवाल गायब थे।
जब तक SP निलंबित नहीं होंगे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे
पुलिस ने शव बरामद होते ही पहचान के लिए परिजनों को घटना स्थल पर बुलाया। शव देखते ही परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने वहां मौजूद आईजी से एसपी प्रेमबाबू शर्मा और टीआई को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की। परिजनों ने कहा कि जब तक दोनों पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वे लोग अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
ये है पुलिस हिरासत में
शक के आधार पर पुलिस ने निखिल और जगदीश राजपूत को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के लिए विरोधी पक्ष ने कुछ बाउंसर्स हायर कर रखे थे। जिन्होंने अग्रवाल बंधुओं एवं उनके पांच साथियों के साथ 23 मई जमकर मारपीट की थी। इसी दिन आरोपियों ने दोनों भाइयों को मौत के घाट उतार दिया। लाशों की पहचान ना हो सके, इसलिए शवों को जला दिया गया। उनके चेहरे पूरी तरह से जलाए गए और फिर झाड़ियों में फेंक दिया गया। पुलिस इस मामले में फरार आरोपी लालू की तलाश कर रही है।