चेन्नै। तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को नए तरीकों से घूस दी जा रही है। इस बार उन्हें नगद रुपए देने से आगे बढ़कर नेता लोगों के मोबाइल रिचार्ज करवा रहे हैं और गाड़ी में तेल भराने के लिए टोकन मुहैया करा रहे हैं। अभी तक 80 करोड़ रुपए से अधिक नगदी जमा की जा चुकी है।
ऐसे में नेता मतदाताओं को नगद बांटने के पारंपरिक तरीकों के बजाय पेट्रोल के कूपन, मोबाइल के रीचार्ज मुहैया करा रहे हैं। इसके साथ ही मतदाताओं को एक हजार रुपए से लेकर 3,500 रुपए तक की खरीददारी पर रोजाना एक लीटर दूध मुफ्त में मुहैया कराया जा रहा है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश लखोनी ने बताया कि उन्होंने तेल भराने के करीब 700 टोकन को सीज किए हैं। इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, इस मामले में दो पेट्रोल पम्प भी सील कर दिए गए हैं।
टोकन एक पेपर का टुकड़ा होता है जिस पर फ्री फ्यूल के लिए एक निश्चित राशि लिखी होती है। पार्टियों ने विभिन्न पेट्रोल पम्पों से डील की है और वो लोगों को बता देते हैं कि उन्हें किस पेट्रोल पंप से पेट्रोल या डीजल भरवाना है।
एक अन्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि लोगों के पास से फोन रिचार्ज करने का टोकन, 1000 से 3500 रुपए तक के शॉपिंग वाउचर और एक लीटर फ्री दूध के टोकन भी मिले हैं।
अधिकारी ने यह भी कहा कि पेट्रोल खरीदने वाले टोकन मिलना एक नया चलन है। इसका मकसद मध्यमवर्गीय और गरीब मतदाताओं को अपनी ओर रिझाना है। यह एक नया तरीका है जिससे मतदाताओं को आसानी से खरीदा जा सकता है।