देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में डिप्लोमा इन फार्मेसी (D.Pharma) में सत्र 2022-23 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसकी लास्ट डेट 10 अक्टूबर 2022 है। Diploma In Pharmacy में एडमिशन के लिए लिंक दिनांक 26 सितंबर 2022 शाम से ओपन की जाएगी।
डिप्लोमा इन फार्मेसी के लिए योग्यता एवं एडमिशन प्रक्रिया
- D.Pharma में एडमिशन के लिए कैंडिडेट को 10+2 एग्जामिनेशन (Science Academic Stream) फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या मैथमेटिक्स से पास होना अनिवार्य है।
- 12th के परसेंटेज या ग्रेडप्वाइंट से मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।
- रिक्त सीटों की संख्या- 60
- ऑफलाइन काउन्सलिंग की अनुमानित तारीख़- 18 अक्टूबर 2022
- नॉन रिफंडेबल एप्लीकेशन फीस -₹750
- SC/STके उम्मीदवारों के लिए -₹400(सिर्फ मध्यप्रदेश के मूल निवासी)
फी रिफंड पॉलिसी-
31 October 2022 से पहले एडमिशन कैंसिल करने पर पूरी फीस वापस दी जाएगी (सिर्फ ₹1000 काटकर) जबकि 31 दिसंबर 2022 के बाद एडमिशन कैंसिल करने पर कोई फीस वापस नहीं दी जाएगी( सिर्फ कॉशन मनी वापस दी जाएगी)। अधिक जानकारी के लिए कृपया ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ें।