---------

रेलवे कॉलानी में चल रहा था रेलवे का फर्जी ट्रेनिंग सेंटर

लखनऊ। एसटीएफ ने शुक्रवार को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ऐसे गिरोह का प्रर्दाफाश किया है जो लाखो रूपये लेकर काल लेटर तो थमाता ही था. उनकी ट्रेनिंग भी कराता था. वहीं ताज्जुब की बात यह रही कि ये ट्रेनिंग सेंटर रेलवे की अपनी बिल्डिंग में अफसरो की कालोनी में चल रहा था. इस रैकेट ने अब तक हजारों बेरोजगारों से करोड़ों की ठगी की है। देश के 5 राज्यों में इस रैकेट का नेटवर्क था। 

यूपी एसटीएफ ने मानकनगर थानाक्षेत्र की रेलवे कालोनी में शांतिपुरम के बंगला नंबर T-26 में जब मुखबिर की सूचना पर छापा मारा तो उसे भी अंदाजा नही था कि रेलवे कालोनी के अंदर ही ठगी का सेंटर चल रहा था. ठगी करने वाले गिरोह ने इस बंगले में बकायदा क्लास रूम लगा रखी थी.जिसमें इनके जाल में फंसे युवाओ को ट्रेनिंग दी जा रही थी.

कुछ दिन बाद उनके हाथ में ये फर्जी काल लेटर थमा दिया जाता कि नौकरी मिल गई है। बस ज्वानिंग कब और कहां करनी है उसका लेटर आना बाकी है. एसटीएफ ने जब सेंटर पर छापेमारी की तो वहां बकायदा क्लास चल रही थी और दो दर्जन ऐसे शिकार लड़के क्लास ले रहे थे।  इनके साथ एसटीएफ ने गिरोह के करीब 9 लोगो को गिरफ्तार किया है.

एसटीएफ के लिये ये गिरोह अनोखा था क्योंकि ठगो का ठिकाना रेलवे की वो कालोनी थी जिसके आस पास रेलवे के अफसर रहते है और महीनो से इस बिल्डिंग में ठग रहकर अपना करोड़ो का कारोबार चला रहे थे.

गिरफ्तार हुए लोगो में सेंटर तक लाने वाले कमीशनखोर भी है. जो बिहार, राजस्थान, नार्थ ईस्ट और जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारो को अपने जाल में फंसाने का काम करते थे.
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });