मुरैना अस्पताल में लगी आग, नवजात बच्चों को लेकर भागी प्रसूताएं

मुरैना। जिला चिकित्सालय के शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) वार्ड में अचानक आग लग गई। आग की सूचना पर सुरक्षाकर्मी व कुछ अटेंडर वार्ड के शीशे तोड़कर वार्ड में घुसे और वार्ड में मौजूद नवजात बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। एसएनसीयू में भर्ती 15 बच्चों को कमलाराजा अस्पताल ग्वालियर में रेफर किया गया है। वहीं 20 अन्य बच्चों को मुरार अस्पताल रेफर किया गया है।

जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में रविवार दोपहर ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर लीक होने से आग लग गई और वार्ड के एयरकंडीशनर डैमेज हो गये। वहीं उनसे फैलने वाली जहरीली गैस और धूएं ने भर्ती मरीज नवजात शिशु व बच्चों सहित ड्यूटी पर तैनात स्टाफ व अटेंडर को सास लेना भी मुश्किल कर दिया। ड्यूटी पर तैनात कुछ अटेंडरों ने वार्ड की खिड़की तोड़कर वार्ड में प्रवेश किया और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।

इस दौरान अटेंडरों ने सिविल सर्जन व सीएमएचओ को फोन पर सूचना देने की कोशिश की लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। लिहाजा आग पर काबू पाने तक जिला अस्पताल एवं स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। सिर्फ ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक तिमारतारों की मदद से स्थित पर काबू पाया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });