JABALPUR। ढाई साल से बंद BHANVARTAL GARDEN का काम पूरा भी नहीं हो पाया और प्रभारी मंत्री GAURI SHANKAR BISEN ने सोमवार को लोकार्पण कर दिया। मंच से खुद निगमायुक्त ने यह बात स्वीकारी कि अभी तक साढ़े 4 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं और करीब डेढ़ करोड़ के काम बाकी है। लोगों में इस बात को लेकर चर्चा भी रही कि आखिर ऐसी कौन सी जल्दी रही कि अधूरे काम में लोकार्पण करा दिया गया।
लोकार्पण के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि भंवरताल सिर्फ ऐतिहासिक ही नहीं बल्कि आध्यामिक और स्वास्थ्य की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिस नये स्वरूप में यह सामने आया है वैसा प्रदेश में एक भी उद्यान नहीं है।
क्यों हुआ अधूरे में लोकार्पण
अधूरे कामों के बीच भंवरताल के लोकार्पण को लेकर लोगों का कहना है कि इसके पीछे भी श्रेय की राजनीति है। दरअसल भंवरताल को सजाने का सपना निगमायुक्त वेदप्रकाश का था और उनका तबादला होने वाला है। इसलिए उन्होंने अपने सामने ही इसका लोकार्पण कराया। इस लोकार्पण ने एक बार फिर प्रमाणित कर दिया कि श्रेय की ललक केवल नेताओं में नहीं होती, बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों में भी होती है। वो भी चाहते हैं कि शिलालेख पर उनका नाम छपे।