मोदी से कोई अनबन नहीं लेकिन सरकार से निराशा: रामदेव

Bhopal Samachar
नईदिल्ली। योगगुरु बाबा रामदेव ने आज कहा कि विदेश में जमा काले धन को वापस लाने में सरकार की अक्षमता से लोगों में निराशा पैदा हो रही है। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि उनके तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच इस बात को लेकर कोई अनबन नहीं है।

रामदेव ने कहा, ‘जहां भी मैं जाता हूं, लोग मुझसे पूछते हैं बाबा क्या काला धन वापस लाया गया ? इसलिए मैंने नई रणनीति बनाई है। मैं कहता हूं हां… 80 प्रतिशत कालाधन देश में ही है और इसका केवल 10.20 प्रतिशत विदेश में है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘सबसे ज्यादा कालाधन खनन, फिर सोने, जमीन, राजनीति और मादक पदार्थ में है। अगर हम इन पांच क्षेत्रों में कालेधन पर लगाम कसें तो यह हमारी अर्थव्यवस्था के लिए बहुत लाभदायक होगा।’

इसके बाद जब उनसे बैंकिग सेक्टर में मौजूद काले धन के बारे में सवाल किया गया तो वे बोले कि वह इस बात पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। यह सब बातें रामदेव ने एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा, ‘पिछले 15 सालों में एक बार भी ऐसा नहीं हुआ जब मेरी मोदी जी से बहस हुई हो। मैं दो तीन महीनों में एक बार मोदी जी से बात जरूर करता हूं। अगर मुझे देश से जुड़े किसी मुद्दे पर कोई राय देनी होती है तो मैं अरुण जेटली जी से बात करता हूं। मैंने काले धन के मुद्दे पर उनसे बात की है।’
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!