---------

डायरेक्टर ने सबके सामने एक्ट्रेस के कपड़े उतार दिए

फिल्‍मों में तो विलेन के अभिनेत्री को जलील करने या सरेआम उसके कपड़े उतारने जैसे सीन तो कई देखे होंगे, लेकिन केरल में शूटिंग के दौरान ऐसा सच में हो गया. यहां डायरेक्‍टर ने शूटिंग के दौरान अभिनेत्री से बिना पूछे अचानक उसके शरीर से खींचकर सारे कपड़े हटा दिए. अभिनेत्री बिना कपड़ों के ही थाने पहुंच गई और आरोपी डायरेक्‍टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

मनोरमा ऑनलॉइन के हवाले से इंडियन एक्‍सप्रेस में प्रकाशित खबर के मुताबिक केरल के थोडुपुझा इलाके में फिल्‍म 'देवम साक्षी' की शूटिंग चल रही थी. सेट पर एक सीन के लिए अभिनेत्री तैयार थी, तभी फिल्‍म के डायरेक्‍टर स्नेहजीत उसके पास गए और बिना कुछ बताए उसके शरीर से सारे कपड़े खींचकर हटा दिए.

सेट पर मौजूद इतने सारे लोगों के बीच शरीर से सारे कपड़े हट जाने से अभिनेत्री हक्‍की-बक्‍की रह गई. थोड़ी देर बाद जब संभली तो वह उसी हालत में भागकर थाने पहुंच गई. थोडुपुझा थाने के महिला सेल में अभिनेत्री ने डायरेक्‍टर स्नेहजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री ने कहा है कि उसे दी गई फिल्‍म की स्‍क्रिप्‍ट में इस तरह के किसी भी सीन का जिक्र नहीं था. फिल्‍म के डायरेक्‍टर या किसी दूसरे स्‍टॉफ ने भी उसे इस तरह के सीन के बारे में कोई बात पहले नहीं बताई थी. डायरेक्‍टर स्नेहजीत ने अचानक सबके सामने बिना कुछ बताए उसके शरीर से सारे कपड़े हटा दिए, जिससे उसके अस्‍मिता को नुकसान पहुंचा है. 

साथ ही इतने सारे लोगों के सामने उसे शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ा. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद महिला सेल ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इस मामले में आरोपी डायरेक्‍टर स्नेहजीत की ओर से कोई बयान नहीं आया है.
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });