भोपाल। मध्यप्रदेश के मंडला जिले में तेज आंधी ने से तबाही का आलम पसर गया। जगह-जगह कई पेड़ गिरने से जबलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे बाधित हो गया और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं।
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के पूर्वी भाग मंडला और डिंडोरी में आंधी-तूफान से जनजीवन बेहाल हो गया। धूल भरी तेज हवाओं ने कच्चे मकानों के टीन शेड उड़ा दिए, जिससे लोगों की रात कटना मुश्किल हो गया है।
उधर, बारिश के साथ तेज हवा के झोंकों ने दर्जनों पेड़ों को धराशायी कर दिया. इनमें से कई पेड़ जिले से गुजरने वाले जबलपुर-रायपुर मार्ग पर जा गिरे, जिससे तिंदनी गांव के पास गाड़ियों की लाइनें लग गईं।
फिलहाल, सूचान मिलने पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचकर पेड़ों को हटाकर आवागमन को सुचारु ढंग से शुरू करवाने में जुट गया है।