
बता दें कि दिग्विजय ने चुनावी हार के बाद कहा था कि कांग्रेस को सर्जरी की जरूरत है। इसके अलावा शशि थरूर ने भी कांग्रेस में मंथन की बात कही थी। अब दिग्विजय के बयान पर उनकी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता इस तरह पलटवार कर रहे हैं।
चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस में तूफान उठा हुआ है। कई नेताओं ने हार की सख्त समीक्षा की मांग की है। कल ही पूर्व मंत्री वी किशोरचंद्र देव ने पार्टी से करीब 15-12 नेताओं को अनिवार्य छुट्टी पर भेजने की मांग की थी।
उन्होंने कहा था कि 15-20 नेताओं’ को कुछ साल के लिए अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया जाना चाहिए। ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि संगठन में रहकर एआईसीसी प्रमुख बनना हो, पीसीसी प्रमुख बनना हो या फिर पार्टी के सत्ता में आने पर केंद्रीय मंत्री बनना हो, वे ‘कुर्सियों का खेल’ खेल रहे हैं।