ब्राह्म‌ण आयोग के लिए शिवराज सिंह को चेतावनी

भोपाल। सरकार ने यदि प्रदेश में जल्द ब्राह्म‌ण आयोग का गठन और आर्थिक आधार पर आरक्षण नहीं दिया तो अभा ब्राह्म‌ण महासभा की प्रदेश इकाई विधानसभा का घेराव करेगी। यह चेतावनी बुधवार को महासभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शकुंतला मिश्र व प्रदेशाध्यक्ष रामावतार त्रिपाठी ने दी है। उन्होंने बताया कि वे मांगों का ज्ञापन राज्यपाल व सीएम को दे चुके हैं। 

ज्ञापन में जानकारी दी गई है कि गांवों में बसे ब्राह्मण समाज के लोगों की आर्थिक स्थित ठीक नहीं है। रोजगार के लिए वे शहरों में जाते हैं और कई दिन भटकने पर भी रोजगार नहीं मिल पाता है। वो बहुत ही निर्धन हो चुके हैं और दयनीय हालत में जीवन यापन कर रहे हैं। उन्हे आरक्षण देकर उनका जीवन स्तर सुधारना सरकार की जिम्मेदारी है। 

बताते चलें कि इन दिनों मप्र का ब्राह्मण समाज शिवराज सरकार से काफी खफा है। शिवराज के दलित प्रेम के कारण ब्राह्मण भाजपा का विरोधी होता जा रहा है। दलितों को पुरोहिताई सिखाने की शिवराज सरकार की योजना का तीखा विरोध लगातार सामने आ रहा है। लंबे समय से पेंडिंग ब्राह्मण आयोग के मुद्दे ने भी अब तूल पकड़ लिया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });