विजय माल्या ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया

नई दिल्ली। भारतीय बैंकों से तकरीबन 9000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर लंदन भागे चुके शराब उद्योगपति विजय माल्या ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। माल्या अपना इस्तीफा राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को भेजा दिया है। उन्होंने अपना यह इस्तीफा कमेटी के नोटिस के जवाब में भेजा है। 

राज्यसभा की आचार समिति द्वारा अपने निष्कासन की सिफारिश किए जाने से एक दिन पहले निर्दलीय सांसद और शराब उद्योगपति विजय माल्या ने आज उच्च सदन (राज्यसभा) से इस्तीफा दे दिया। वह 9,400 करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज की अदायगी नहीं करने के मामले का सामना कर रहे हैं।

राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को लिखे अपने इस्तीफा पत्र में माल्या ने कहा है कि वह नहीं चाहते कि उनके नाम और छवि की और अधिक मिट्टी पलीद हो। उन्होंने पत्र में कहा, ‘और चूंकि हालिया घटनाक्रम से जाहिर होता है कि मुझे निष्पक्ष सुनवाई या न्याय नहीं मिलेगा, इसलिए मैं राज्यसभा की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं।’ उन्होंने राज्यसभा की आचार समिति के अध्यक्ष करन सिंह द्वारा उन्हें लिखे गए पत्र का भी जिक्र किया और कहा कि उन्होंने सिंह को जवाब दे दिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!