भोपाल। शिक्षा विभाग के डीपीसी शिवपुरी शिरोमणि दुबे का वो विवादित वीडियो वायरल हो गया जिसे लेकर शिवपुरी में 3 दिन से हंगामा चल रहा है। तमाम कर्मचारी संगठनों समेत कांग्रेस मैदान में उतर चुकी है और डीपीसी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग कर रही है। डीपीसी पर एक मुसलमान शिक्षक को देश का गद्दार एवं सिमी का कार्यकर्ता बताने का आरोप है। कर्मचारी संगठनों ने कलेक्टर शिवपुरी को अल्टीमेटम दे दिया है कि यदि शीघ्र ही कार्रवाई नहीं की गई तो कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे।
- क्या है मामला
- मामला सर्व शिक्षा अभियान के प्रभारी सहायक शिक्षक आफाक अहमद खान से हुए विवाद का है।
- 20 मई को डीपीसी शिरोमणि दुबे ने सहायक शिक्षक के घर छापामारी की।
- आरोप है डीपीसी ने सहायक शिक्षक को उसके परिवार व पड़ौसियों के सामने अपमानित किया।
- सहायक शिक्षक ने डीपीसी के खिलाफ अभद्रता की विभागीय शिकायत की।
- डीपीसी की सिफारिश पर सहायक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया।
- डीपीसी की अभद्रता और कार्रवाई के खिलाफ कर्मचारी संगठन लामबंद हो गए और ज्ञापन दिया।
- प्रभारी मंत्री कुसुम मेहदेले के सामने अपनी सफाई में डीपीसी ने सहायक शिक्षक को देश का गद्दार और सिमी का कार्यकर्ता बताया।
- मामले ने तूल पकड़ लिया, कांग्रेस समेत तमाम कर्मचारी संगठन आंदोलित हो गए।
- कर्मचारियों की मांग है कि शिक्षक को देश का गद्दार बताने वाले डीपीसी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाए।
- डीपीसी ने खुद को निर्दोष बताते हुए सबूत पेश करने की चुनौती दी।
- विरोधियों ने वो वीडियो वायरल कर दिया जिसमें डीपीसी शिक्षक को देश का गद्दार और सिमी का कार्यकर्ता बता रहे हैं।
ये रहा वो वीडियो, इसमें डीपीसी शिरोमणि दुबे, प्रभारी मंत्री कुसुम मेहदेले के सामने अपनी सफाई पेश कर रहे हैं। इस दौरान वो स्पष्ट रूप से यह कहते सुने जा सकते हैं: 'वो लोग हैं ये, जो देश के गद्दार लोग हैं, सिमी से जुड़े हुए लोग हैं'। मात्र 14 सेकेंड के इस वीडियो में आवाज थोड़ा मद्धम है। डीपीसी के बयान को सुनने के लिए आपको इसे कई बार रीप्ले करना पड़ सकता है।