प्रवीण शर्मा/मथुरा। फिल्म अभिनेत्री व मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ थाने में एक ग्राम प्रधान के पति ने शिकायत की है। ग्राम प्रधान भगवती देवी के पति भगवान सिंह ने पुलिस से शिकायत की है कि हेमा मालिनी ने मुझे सबके सामने इतना डांटा कि सदमे से मैं बीमार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि बीते शुक्रवार को हेमा मालिनी नौहझील ब्लाँक के दौरे पर थी तभी मांटमुला गांव की प्रधान भगवती देवी के पति भगवान सिंह को हेमा मालिनी ने गांव के विकास को लेकर कहसुनी हो गयी। भगवान सिंह ने बताया कि हेमा मालिनी ने मुझे सबके सामने कहा कि किस उल्लू के पट्ठे ने इसे प्रधान बना दिया है। भगवान सिंह ने पुलिस से हेमा मालिनी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।
प्रधानपति ने सासंद के खिलाफ मांट थाने मे तहरीर देकर मुदकमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई करके न्याय की गुहार लगाई है। प्रधान के पति का आरोप है कि हेमा मालिनी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। भगवान सिंह इसके बाद बीमार पड़ गए और उन्हें उपचार के लिए मांट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।