
कोतवाली पुलिस के अनुसार, ताजा मामला शहर के क्रिश्चियन हॉस्पिटल के पास का हैं। जहां शुक्रवार रात को करीब साढ़े 11 बजे व्यापारी नरेंद्र साहू को दुकान के अंदर गोली मारी गई। सिर में गोली लगने से घायल नरेंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी सलील शर्मा ने बताया कि नरेंद्र साहू को गोली सीधे नहीं लगी है। बल्कि, किसी अन्य जगह टकराने के बाद गोली सिर को छूकर निकल गई।
जिला अस्पताल में भर्ती नरेंद्र साहू ने पुलिस को दिए बयान में नीरज नाम के व्यक्ति पर पुरानी रंजिश के चलते गोली मारने का आरोप लगाया है। घायल व्यापारी ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसका नीरज से विवाद हुआ था। इसके बाद नीरज चार महीने तक जेल रहकर आया था। जेल से छूटने के बाद से वह व्यापारी पर 50 हजार रुपए फिरौती देने के लिए दबाव बना रहा था। पुलिस ने व्यापारी के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं।