यूपी में कमलनाथ की डिमांड

Bhopal Samachar
भोपाल। कमलनाथ के फालोअर्स के लिए अच्छी खबर है। मप्र के छिंदवाड़ा सांसद कमलनाथ की यूपी में डिमांड की गई है। इलेक्शन स्ट्रैटजिस्ट प्रशांत किशोर चाहते हैं कि कमलनाथ की लीडरशिप में एक टीम बनाई जाए जो यूपी में चुनाव का काम देखे, ताकि यूपी की गुटबाजी वाली पॉलिटिक्स से बाहर निकला जा सके। 

याद दिला दें कि लोकसभा में मोदी और बिहार में नीतिश भारद्वाज की चुनावी रणनीति बनाने वाले इलेक्शन स्ट्रैटजिस्ट प्रशांत किशोर को कांग्रेस ने यूपी और पंजाब के लिए हायर किया है। प्रशांत यूपी को एक चेलेंज के रूप में देख रहे हैं। यहां कांग्रेस की हालत बहुत खराब है लेकिन गुटबाजी वाली पॉलिटिक्स हायर साइड बना रही है। ऐसी स्थिति में इलेक्शन जीतने का सपना देखना भी गलत बात होगी। 

इलेक्शन स्ट्रैटजिस्ट प्रशांत किशोर चाहते हैं कि यूपी की कांग्रेस को गुटबाजी की राजनीति से बाहर निकाला जाए, इसीलिए वो चाहते थे कि राहुल या प्रियंका गांधी को सीएम केंडिडेट अनाउंस कर दें। जब ऐसा नहीं हुआ तो प्रशांत ने हाईकमान को प्लान बी दिया है। इसमें प्रशांत चाहते हैं कि कमलनाथ, गुलाम नबी आजाद और शीला दीक्षित की एक टीम बनाई जाए, जो यूपी इलेक्शन का काम देखे। 
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!