नईदिल्ली। उत्तरप्रदेश राजधानी लखनऊ में एक मामूली से सिक्योरिटी गार्ड के बेटे ने आईएएस की परीक्षा पास किया है। सिक्योरिटी गार्ड उत्तम द्विवेदी के बेटे कुलदीप द्विवेदी ने बीते मंगलवार को जारी हुए यूपीएससी परिणामों में 242 रैंक हासिल की है। अब एक सिक्योरिटी गार्ड का बेटा कलेक्अर बनेगा।
बता दें कि कुलदीप के पिता गार्ड की नौकरी करके अपने तीनों बेटों को उनके पैरों पर खड़ा किया है। इसके अलावा कुलदीप की छोटी बहन अभी पोस्ट ग्रेजुएट की तैयारी कर रही है।
कुलदीप ने ये सफलता दिल्ली में तैयारी के दौरान अपने तीसरे प्रयास में हासिल की है। कुलदीप ने बताया कि उनके पिता उत्तम द्विवेदी लखनऊ यूनिवर्सटी में निर्माण इकाई में सिक्योरिटी गार्ड हैं। उनके बड़े भाई संदीप द्विवेदी सिटी के तेलीबाग इलाके में डेयरी का काम करते हैं। कुलदीप ने बताया कि आईएएस काफी मोटिवेटिंग एक्जाम है।