देश सूखे की चपेट में, किस बात का जश्न मना रही है सरकार: सिब्बल

मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भाजपा की आेर से नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल पूरे होने का जश्न मनाने के औचित्य पर सवाल उठाते हुए आज कहा कि जब देश ‘‘कृषि संकट’’ से जूझ रहा हो, एेसे समय में जश्न मनाना समझ से परे है। सिब्बल ने यहां पत्रकारों को बताया, ‘‘मैं समझ नहीं पा रहा कि किस बात का जश्न मनाया जा रहा है जब पूरा देश कृषि संकट से जूझ रहा है ।’’   

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘इस सरकार के लिए जश्न मनाने का कोई मतलब नहीं।’’ सिब्बल ने दावा किया कि मोदी सरकार के शासनकाल में महंगाई काफी बढ़ गई है। गौरतलब है कि सिब्बल को कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए नामित किया है। हाल में पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद ‘‘बड़ी सर्जरी’’ की जरूरत बताने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर सिब्बल ने कहा, ‘‘हां, सर्जरी जरूर होनी चाहिए, लेकिन राष्ट्रीय राजनीति में ।’’ 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });