उज्जैन में इन दिनों सिंहस्थ कुंभ का आयोजन चल रहा है. इसे देखने के लिए देश विदेश से श्रद्धालुओं का आना लगा हुआ है। एक महीने तक चलने वाले इस आयोजन में पूर्वोत्तर भारत का रंग भी दिखा।
उज्जैन में कुंभ का आयोजन हर 12 साल के बाद होता है। इसमें श्रद्धालु क्षिप्रा नदी में स्नान करते हैं. गर्मी के चलते पूर्वोत्तर की इस बाला को प्यास सताने लगी है। इस मेले के दौरान लाखों लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। पूर्वोत्तर का ये युवा दर्शा रहा है कि वह टैक्नोसेवी भी है। ये सभी तस्वीरें महेश शर्मा ने भेजी हैं।