पुष्कर। पुष्कर की होटल में एक युवती को नशीली दवा खिलाकर दुष्कर्म के आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डॉक्टर सुनीत सोनी जयपुर के वैशाली नगर में मेडिस्पा लेजर एंड कॉस्मेटिक सेंटर संचालित करता है। अदालत ने उसे जेल भेज दिया है।
डॉ. सोनी महंगी कारों का शौकीन है और उसके प्रोफाइल के अनुसार उसने पिछले दिनों ही एक जगुआर कार खरीदी है। जयपुर की ही युवती बाल झड़ने की समस्या हुई तो उसने वैशाली नगर स्थित सेंटर के संचालक डॉ. सुनीत सोनी से संपर्क किया। इलाज के दौरान युवती और डॉक्टर संपर्क में आ गए और रोज व्हाट्सएप पर बातें करने लगे।
इस दौरान युवती और डॉ. सुनीत ने पुष्कर घूमने का प्लान बनाया। डॉक्टर सुनीत और युवती 16 अप्रैल को पुष्कर चले गए और रात को एक होटल में ठहरे। युवती ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कर आरोप लगाया है कि वहीं पर डॉक्टर ने उसे नशीली दवा खिला दी और दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद जब युवती को होश आया, तब तक डॉक्टर वहां से जा चुका था। पीड़िता ने जयपुर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर मामले की जांच की और आरोपित डॉक्टर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत से डॉक्टर सुनीत सोनी को जेल भेज दिया है।