नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीति में एक फोन कॉल ने हंगामा मचाकर रखा हुआ है। ये फोन कॉल किसी आम इंसान का नहीं, बल्कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का है। खबर के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ खडसे पर दाऊद इब्राहिम से फोन पर बात करने के आरोप लगे हैं। मामला सामने आते ही राज्य सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
एक न्यूज चैनल के मुताबिक, फोन कराची स्थित दाऊद के घर से मंत्री एकनाथ खडसे के मोबाइल पर आया था। हालांकि, खडसे ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने कभी दाऊद से बात नहीं की है।
न्यूज चैनल के पास जो दस्तावेज हैं, उसके अनुसार दाऊद इब्राहिम के इंटरनेशनल कॉल लिस्ट में सबसे ज्यादा बार डायल किए गए नंबर में महाराष्ट्र के एक सीनियर नेता का नाम शामिल है।
इस तरह निकली कॉल डिटेल
गुजरात के एक एथिकल हैकर भानगले ने डॉन दाऊद इब्राहिम की पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड चार फोन नंबर की कॉल डिटेल का रिकॉर्ड निकाला। डिटेल में एक नंबर मंत्री एकनाथ खडसे के नाम पर रजिस्टर्ड है।
खडसे ने किया इंकार
हालांकि मंत्री एकनाथ खडसे ने मोबाइल नंबर उनके नाम से रजिस्टर्ड है, इस बात को स्वीकार किया, लेकिन दाऊद से बात हुई है, इसका उन्होंने खंडन किया है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद सच सामने आ जाएगा।
विपक्ष ने मांगा इस्तीफा
आम आदमी पार्टी और एनसीपी ने एकनाथ खडसे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और इस्तीफा मांगा है। हालांकि, सरकार ने मामले में जांच के आदेश जरूर दे दिये हैं, लेकिन अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है।