
तमरादेश में भूमि घोटाले के आरोपियों की गिरफ्तारी और सैनिक स्कूल रीवा में फर्जीवाड़े के आरोपियों के खिलाफ एफआईआर और गांव में अधूरी पड़ी नल-जल योजना को चालू कराने को लेकर पटेल यह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अनशन के बारे में कलेक्टर सहित सभी बड़े अफसरों को पहले से जानकारी थी। इसके बावजूद विश्वनाथ पटेल ने अपनी मांगों पर कोई फैसला नहीं होता देख मजदूर दिवस पर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है।