रीवा में कुएं के अंदर भूखहड़ताल

रीवा। शहर में एक व्यक्ति कई मुद्दों को लेकर 60 फीट गहरे कुएं के अंदर मचान लगाकर अनशन पर बैठा है। उसने ऐसा करने के पहले कलेक्टर सहित जिले के सभी आला अफसरों को सूचना दी थी। जिले के तमरादेश गांव में विश्वनाथ पटेल चोटीवाला इस तरह का अनूठा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वह मजदूर दिवस के मौके पर रविवार सुबह सात बजे से कुएं के अंदर मचान लगाकर भूख हड़ताल पर बैठ गए। 

तमरादेश में भूमि घोटाले के आरोपियों की गिरफ्तारी और सैनिक स्कूल रीवा में फर्जीवाड़े के आरोपियों के खिलाफ एफआईआर और गांव में अधूरी पड़ी नल-जल योजना को चालू कराने को लेकर पटेल यह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अनशन के बारे में कलेक्टर सहित सभी बड़े अफसरों को पहले से जानकारी थी। इसके बावजूद विश्वनाथ पटेल ने अपनी मांगों पर कोई फैसला नहीं होता देख मजदूर दिवस पर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!