
सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किए गए कुछ अहम दिशा- निर्देश:
- राज्य सरकारें फण्ड की कमी का आड़ नहीं ले सकती।
- आपदा राहत प्रबंधन ने तहत आवंटित फण्ड तत्काल जारी किया जाए।
- फसल के कर्ज पुनर्गठन के बारे में RBI के निर्देशों का पालन करे।
- मिड-डे मिल सूखा प्रभावित राज्यों में गर्मियों की छुट्टी के दौरान दें।
- मनरेगा के तहत राज्य सरकार काम देंगी।
- मनरेगा लागू करना उनका दायित्व है उससे वो इंकार नहीं कर सकते।
- मनरेगा को पर्याप्त धन दिया जाए और देरी से भुगतान पर मुआवजा दिया जाए।
- कानून के तहत इम्पलॉयमेंट गारंटी कौंसिल का गठन किया जाए।
- जरूरी आर्थिक संसाधन भेजे या तैनात करे।
- पहले से ही फसल के नुकसान का प्रावधान दिया गया है उसको लागू किया जाए।
- RBI में पहले से ही कर्ज के पुनर्गठन के दिशा निर्देश मौजूद है।
- राज्य सरकार इनको फॉलो करे।
कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई 1 अगस्त को करेगा। 1 अगस्त को राज्य सरकारें स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करेगी।