
जानकारी के मुताबिक, बैतूल के कोतवाली थाना क्षेत्र में मानस नगर निवासी रमेश उपराले शादीशुदा था लेकिन कुछ समय पहले उसके दूसरी औरत से नाजायज रिश्ते बन गए। इस बात का खुलासा होने पर रमेश और उसकी पत्नी के बीच रोज झगड़े होने लगे। गुरुवार रात को भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर एक बार फिर झगड़ा हुआ।
देर रात को जब पत्नी सो गई तो रमेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह उठने पर जब पत्नी ने रमेश को घर में ढूंढा तो उसे कमरे में उसका शव फंदे से झूलता मिला। घबराई पत्नी ने इसकी सूचना पड़ोसियों को दी, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने दूसरी महिला से संबंध स्वीकार किए। साथ ही लिखा है कि इस रिश्ते के कारण घर में आए-दिन होने वाले झगड़ों के लिए वो ही जिम्मेदार है। ऐसे में उसके पास मौत के अलावा कोई दूसरी उपाय नहीं है।