
सड़क पर होते इस हंगामें को देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। वे भी युवक को पीटने में जुट गई। युवक के सिर के बाल बुरी तरह काट दिए गए। बीच सड़क पर लड़की ने युवक की पेंट तक उतरवा दी। उसे पूरी तरह नंगा जमकर पीटा। इसके बाद लड़की ने उसे चुड़ियां पहनाईं। वहां से जो गुजरता युवक पर अपना हाथ साफ करता और मोबाइल से उसकी फोटो खीच चलते बनता। युवक को इस तरह बेइज्जत करने के बाद लड़की ने उसे छोड़ दिया।