आगरा। सुहागरात दांपत्य जीवन की सबसे पवित्र रात, जिसे लोग जिंदगी भर नहीं भूलते। जिसकी स्मृतियां कई बार टूटते रिश्तों को जोड़ देतीं हैं, परंतु यह किस्सा एक ऐसी जहरीली सुहागरात का है, जिसमें दुल्हन ने दूध में जहर मिलाकर पति की हत्या कर दी और सबकुछ समेटकर भाग गई।
निर्मल सोलंकी को मारने का संगीन इल्जाम किसी और के नहीं बल्कि उस सिर पर है, जिसमें निर्मल सोलंकी ने अपनी हसरतों की मांग भरी थी, यानी उनकी दूसरी पत्नी तारा। इल्जाम यही है कि जिस रोज निर्मल सोलंकी की सुहागरात थी, उसी रात नई नवेली दुल्हन तारा ने दूध में जहर देकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं, घरवालों का इल्जाम तो ये भी है कि तारा उसी रात घर का सारा जेवर, एटीएम कार्ड और कीमती सामान समेटकर फरार भी हो गई।
45 साल के निर्मल पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। 22 मई को ही तारा से शादी करके नैनीताल से अपने इस घर में लौटे थे। उन्होंने सोचा था कि उन्हें एक हमसफर मिल जाएगा और उनके बिन मां के बेटे को एक मां। तारा के घर आने से निर्मल के साथ-साथ घर के तमाम लोग खुश थे। लेकिन वे इस बात से बेखबर कि ये खुशी और वो खुद बस चंद पलों के मेहमान हैं।
वारदात का खुलासा सुबह के वक्त उस वक्त हुआ जब निर्मल के बेटे भरत की बेहोशी टूटी। निर्मल और उसके बेटे को दूध में जहर दिया गया था, जिसके असर से भरत तो बेहोश हो गया, जबकि निर्मल की मौत हो गई। पुलिस घर में मौजूद उस लुटेरी दुल्हन की तस्वीर हाथ में लेकर उसकी तलाश में निकली है।