जबलपुर। अबोध स्कूली छात्राओं को टॉफी देने का लालच देकर दुकान में ब्लू फिल्म दिखाकर कपड़ा दुकान संचालक अश्लील हरकतें करता था। उसने ऐसी हरकतें कई बार कीं। बच्चियों को पहले तो कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन जब उन्हें कुछ शंका हुई, तो उन्होंने अपनी मां से आपबीती सुनाई, जिसके बाद महिला ने बेलबाग थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की डायरी अजाक थाने जांच के लिए भिजवाई गई है।
बेलबाग थाने की एसआई संदीपीका ठाकुर ने बताया कि बेलबाग निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पुत्री (10 वर्ष) क्षेत्र की अन्य बच्चियों के साथ, जिनकी उम्र 9, 7 और 6 वर्ष है स्कूल जाती हैं। जैसे ही वह गलगला चौक पर पहुंचती थीं, तभी चौक पर स्थित कपड़ा दुकान संचालक पवन मुलतानी (50 वर्ष) चारों को टॉफी देने के बहाने दुकान में बुलाता था और फिर उन्हें दुकान के अंदर एक कमरे में ले जाकर मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ करता था।
तीन से चार बार हुआ
महिला ने शिकायत में बताया कि बच्चियों की उम्र बहुत छोटी है, वह आरोपी पवन की हरकतों को समझ नहीं पाती थीं। आरोपी ने तीन से चार बार उनके साथ यह करतूत की। तीन दिन पहले भी आरोपी ने उन्हें दुकान में बुलाकर छेड़छाड़ की थी। जिसके बाद उसकी पुत्री ने घर आकर पूरी जानकारी दी।
आरोपी गिरफ्तार, अजाक थाने पहुंची डायरी
पुलिस ने आरोपी पवन पर मामला कायम कर उसे गिरफ्तार कर मोबाइल जब्त कर लिया है। मामले में छेड़छाड़ व अन्य धाराओं के साथ एससीएसटी एक्ट की धाराएं भी लगी हैं। जिसपर आगे की जांच के लिए डायरी अजाक थाने भिजवा दी गई है।