
कोतवाली पुलिस के अनुसार, बघाना में रहने वाले रवि प्रकाश चौरसिया के खिलाफ नमो ग्रुप के अध्यक्ष रोशन वर्मा ने शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि नमो ग्रुप की तरफ से हनुमान जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री और नमो ग्रुप की फेसबुक पोस्ट शेयर की गई थी। इस पोस्ट पर रवि चौरसिया ने अभद्र और अशोभनीय कमेंट किया था। रोशन वर्मा की तरफ से आपत्तिजनक कमेंट का स्क्रीन शॉट्स सहित सारी जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराई थी।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 506, 507 और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।