जयपुर/राजस्थान। अजमेर के समीप केकड़ी गांव के सरवाड़ टोल नाके पर बीते रोज कुख्यात डाकू धनसिंह अपने 2 साथियों के साथ जा धमका। ब्लैक सफारी में आए डकैत से जब कर्मचारियों ने टोल टैक्स मांगा तो डाकू ने पिस्तौल तान दी। फिर कर्मचारियों को मुर्गा बनाया और हुकुम सुनाया कि मंगलवार को इस टोल नाके पर वसूली नहीं होगी। यदि हुई नाके पर मौजूद सारे कर्मचारियों को मार दिया जाएगा।
घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी रविन्द्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक ओमकुमार राजपुरोहित भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने डाकू को पकड़ने के लिये उसके कई ठिकानों पर भी दबिश दी मगर अपराधियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। टोलकर्मी अंकुर की रिपोर्ट पर सरवाड़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
डाकू धनसिंह की यह पूरी करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं। जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही हैं। वहीं इस पूरे मामले में एक दिलचस्प बात सामने आई हैं कि घटना के एक मिनट बाद ही पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। मगर फिर भी डाकू पुलिस के हाथों से निकल भागा।