
इतनी विषम परिस्थिति में भी प्रीति ने दिन-रात पढ़ाई की और आखिरकार अब सफलता उसके कदम चूम रही है। इस मेधावी छात्रा का नाम प्रीति रावत है। उम्र 21 वर्ष है। कई बार ऐसा भी हुआ कि प्रीति की पढ़ाई छूट गई पर प्रीति ने हार नहीं मानी। प्रेरणा स्कूल से उसने बारहवीं व इग्नू से बीए किया है।
प्रीति ने बताया कि दिसंबर में उसने आवेदन किया था जिसके बाद कई राउंड की परीक्षा और टेलीफोनिक राउंड के बाद आखिरकार अमेरिका से टीम लखनऊ आई। उसका इंटरव्यू लिया और फिर कहीं जा कर सेलेक्शन हो सका।
प्रीति अगस्त माह में कैलिफ़ोर्निया के लिए रवाना हो रही है। प्रीति आज अपनी इस सलफता का श्रेय मां को देती है। प्रीति का सपना है कि वो अपनी मां को एक ऐसी ज़िन्दगी दें कि बीती काली रातों की यादें तक शेष न रहे।