कॉलेज गर्ल को किडनेप कर शहर में घूमती रही स्कॉर्पियो

ग्वालियर। एमबीए की छात्रा को स्कॉर्पियों गाड़ी में बंधक बनाकर तीन अज्ञात युवक 50 मिनट तक शहर की सड़कों पर घूमते रहे। युवक छात्रा से अश्लील हरकतें करते रहे, लेकिन किसी ने उसकी चीख-पुकार नहीं सुनी। स्कॉर्पियो सवार युवक रायरू देहली पब्लिक स्कूल के पास एक निर्माणाधीन भवन में भी छात्रा को ले जाना चाह रहे थे, लेकिन स्कॉर्पियो से उतरते ही उसने शोर मचा दिया। पकड़े जाने के डर से युवक वापस उसे गाड़ी में बैठाकर स्टेशन छोड़ गए। घटना 14 मई रात 10.30 से 11.20 बजे के बीच हुई।

छात्रा पहले महिला थाने फिर पड़ाव थाने पहुंची, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। अंत में पुरानी छावनी पुलिस ने मामला दर्ज किया। हमीरपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी 24 वर्षीय मैनेजमेंट की छात्रा गोला का मंदिर स्थित एक मल्टी में किराए से रहती है। 14 मई रात वह हमीरपुर जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन रात होने के कारण उसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं मिला। छात्रा को पहले से ही देर हो चुकी थी और मेला ग्राउंड के सामने रेसकोर्स रोड पर वह पैदल-पैदल जाने लगी। तभी एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो आती दिखी।

छात्रा ने हाथ दिया तो चालक ने गाड़ी रोक दी। गाड़ी में चालक सहित तीन युवक थे। छात्रा ने स्टेशन तक लिफ्ट मांगी। जिस पर युवकों ने उसे स्टेशन तक छोड़ा। छात्रा स्टेशन के अंदर पहुंची तो उसकी ट्रेन 8 मिनट पहले निकल चुकी थी। छात्रा घर लौटने के इरादे से स्टेशन से बाहर निकली। छात्रा के बाहर निकलते ही तीनों युवक स्कॉर्पियों लेकर खड़े थे। लड़कों ने छात्रा से लौटने का कारण पूछा। ट्रेन छूटने का पता लगते ही उन्होंने उसे घर तक छोड़ने की बात कही। छात्रा को पहले युवकों ने स्टेशन छोड़ा था तो उसे उन पर विश्वास हो गया।

छात्रा की चीख किसी ने नहीं सुनी
छात्रा रात 10.30 बजे गोला का मंदिर जाने के लिए फिर स्कॉर्पियो में बैठ गई। पर इस बार युवकों की नीयत बदल गई। वह स्टेशन से गोला का मंदिर के लिए गए यहां तक सब ठीक था, लेकिन गोला का मंदिर चौराहा पहुंचने के बाद युवकों ने मुरैना की ओर गाड़ी मोड़ दी। छात्रा ने उसे उतारने के लिए कहा, लेकिन एक युवक ने उसके मुंह पर हाथ रख दिया।

इसके बाद स्कॉर्पियो सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ती रही। युवक छात्रा से अश्लील बातें और छेड़छाड़ करते रहे। रायरू देहली पब्लिक स्कूल के पास एक मल्टी में उसे ले जाने का प्रयास किया, लेकिन छात्रा के शोर मचाने पर वह डर गए। इसके बाद वापस उसे गाड़ी में बैठाकर युवक 11.20 बजे स्टेशन बजरिया रोड पर छोड़कर फरार हो गए। छात्रा गाड़ी का नंबर नहीं देख पाई।

दो थानों ने दिखाई फिर लापरवाही
घटना के बाद छात्रा पहले महिला थाने पहुंची, लेकिन यहां तो पीड़ित की सुनवाई ही नहीं हुई। पीड़िता की मदद करने के बजाए उसे महिला थाने से पड़ाव थाने भेज दिया। जब छात्रा पड़ाव थाने पहुंची तो वहां से उसे पुरानी छावनी थाने रायरू स्पॉट बताकर जाने की कह दिया। हताश छात्रा घर लौट गई। बाद में अपने कुछ साथियों के साथ वह पुरानी छावनी थाने पहुंची। यहां पुलिस ने उसकी बात सुनी और बुधवार शाम को मामला दर्ज कर लिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });