उज्जैन। जूना सोमवारिया स्थित अस्थायी पुलिस कैंप में भीषण आग लग जाने से पुलिसकर्मियों का सामान जल कर ख़ाक हो गया। गनीमत रही कि उस दौरान एक दो को छोड़कर सभी पुलिसकर्मी सम्मान के कार्यक्रम में गए थे, वरना किसी अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
जानकारी के मुताबिक, सिंहस्थ मेले के लिए लगाए गए अस्थायी पुलिस कैंप में गुरुवार को भीषण आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि आग बुझाने के लिए फायर की 20 गाड़ियां बुलानी पड़ीं।
फायर अधिकारी उमाकांत चौधरी ने बताया कि, जूना सोमवारिया इलाके में 50 से अधिक पुलिसकर्मी ठहरे हुए थे। हालांकि, आग लगी तब दो-तीन को छोड़ सभी पुलिस कर्मी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी हो रहे सम्मान समारोह में शामिल होने गए थे। हालांकि, एक पुलिस जवान को बचाने में फायरकर्मी शोएब मामूली रूप से झुलस गया, लेकिन पूरा कैंप जल कर ख़ाक हो गया। जिससे उसमें रखा पुलिस कर्मियों का सारा सामान भी जल गया।