दुकानदारों के लिए संकट बनी विधायक की चतुराई

जौरा। विवाद एवं भ्रष्टाचार के संगीन आरोप झेल रहे मुरैना जिले के जौरा विधायक एक बार फिर सुर्खियों में हैं। विधायक की नई मुसीबत उनके माकेटिंग सोसाईटी जौरा में अध्यक्ष पद पर रहते सोसाईटी के गोदाम के लिये आवंटित औकाफ भूमि पर दुकानें निर्माण कर उनको नियम विरूद्ध विक्रय किया जाना है। विधायक द्वारा मार्केटिंग सोसाईटी जौरा के अध्यक्ष पद पर रहते गोदाम के लिये आवंटित औकाफ भूमि पर नियमों एवं लीज की शर्तों के विपरीत दुकानें बनाकर उनका विक्रय कर दिया था। हाल ही में यह मामला पूर्व विधायक महेशदत्त मिश्र की शिकायत के आधार पर तहसीलदार जौरा द्वारा कलैक्टर मुरैना के निर्देश पर शुरू की गई जांच से सुर्खियों में आया है। तहसीलदार जौरा ने दुकानों पर काबिज दुकानदारों को नोटिस जारी कर पूछा है कि वे किस अधिकार से दुकानों पर काबिज हैं। तहसीलदार द्वारा शुरू की गई जांच से दुकानदारों में हड़कम्प मच गया है। 

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में जौरा विधायक सूबेदार सिंह सिकरवार एवं उनके परिजन लंबे समय से मार्केटिंग सोसाईटी पर काबिज रहे हैं। जानकारी के अनुसार जौरा विधायक ने संस्था के अध्यक्ष पद पर रहते वर्ष 1998 में नगर के मध्य स्थित औकाफ की बेशकीमती भूमि सर्वे क्रमांक 422 संस्था का गोदाम बनाने के लिये आवंटित की गई थी। वर्तमान विधायक ने संस्था के को आवंटित बेशकीमती औकाफ भूमि पर मनमानी पूर्वक दर्जन भर दुकानों का निर्माण कराकर उन्हें नीलाम करा दिया। 

जबकि लीज की शर्तों एवं नियमों के मुताबिक गोदाम के लिये आवंटित औकाफ भूमि आवंटन के प्रयोजन से प्रथक ब्यवसायिक उपयोग के लिये किया जाना वर्जित है। सोसाईटी अध्यक्ष रहते विधायक सिकरवार द्वारा नियमों को ताक पर रखकर उक्त दुकानों को दुकानदारों को विक्रय कर दिया। जानकारों का कहना तो यहां तक है कि संस्था अध्यक्ष द्वारा उस समय दुकानों से मोटी कीमत बसूल की गई थी। 

नहीं ली विक्रय एवं निर्माण की स्वीकृति
माकेटिंग सोसाईटी जौरा के अध्यक्ष पद पर रहते उस समय वर्तमान अध्यक्ष सूबेदार सिंह सिकरवार द्वारा गोदाम के लिये आबंटित भूमि पर दुकानों का निर्माण करने एवं उन्हें विक्रय करने की कोई अनुमति सहकारिता एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों से नहीं ली गई इस कारण विधायक के इस कृत्य को अवैध माना जा रहा है। 
विधान सभा को भी किया गुमराह
मामले में दोषी पाये गये विधायक की पहुंच का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि मार्केटिंग सोसाईटी जौरा में अनियमितताओं के संबंध में तत्कालीन सुमावली विधायक ऐंदल सिंह कंसाना द्वारा विधानसभा में पूछे गये अतारांकित प्रश्न क्रमांक 86 (क्रमांक 5329) जिसका उत्तर दिनांक 5 अप्रेल 2002 को देते हुए विधानसभा में देते हुए इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की बात कही गई, लेकिन मामले में आज तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });