भोपाल। सिवनी से भोपाल आकर एलएलबी की पढ़ाई कर रही एक छात्रा के साथ पढ़ाई के बहाने रेप की कोशिश की गई। आरोपी छात्रा का सीनियर है। छात्रा उसके घर पढ़ने के लिए गई थी। यहीं पर यह घटना हुई। गोविन्दपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
भोपाल के कस्तूरबा नगर के एक हॉस्टल में रहने वाली एलएलबी करने वाली छात्रा मूलत: सिवनी की रहने वाली है वह भोपाल में एक निजी कालेज में पढ़ाई करती है। शनिवार शाम को उसके सीनियर रवि पंथ ने छात्रा को साकेत नगर स्थित अपने घर पर पढ़ाई के लिये बुलाया था जिसके बाद असने पढ़ाई करते करते अश्लील हरकतें करना शुरु कर दी।
कुछ देर बाद सीनियर छात्र छात्रा से अश्लील बातें करने लागा और अपनी तरफ खींचा। जिससे इस घटना से घबराकर छात्रा वहां से भागकर थाने पहुंची और अरोपी सीनियर छात्र के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने की कोशिश करने का मामला दर्ज कर लिया है और तलाश शुरु कर दी है।