घूसखोर डिप्टी एसपी की पेंट उतरवाई, अंडरवियर में हुई पूछताछ | #Bribery

Bhopal Samachar
कटनी। माधवनगर अजाक्स थाना में पोस्टेड DSP ASHOK RANA को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने 50 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा। रिश्वत की मांग हरिजन एक्ट के तहत सेक्शन कम कराने और चालान पेश करने के लिए की गई थी। रिश्वत की रकम जब्त करने के लिए लोकायुक्त टीम ने राणा की पैंट तक उतरवा ली। पेंट उतारने के बाद अंडरवियर में ही हुई उनसे लंबी पूछताछ। 

राणा ने कांग्रेस नेता अनिल तिवारी से हरिजन एक्ट की एक धारा कम करने और चालान पेश करने के बदले 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। अनिल ने इसकी शिकायत जबलपुर की लोकायुक्त पुलिस में कर दी। रिश्वत के पैसे गुरुवार को डीएसपी ऑफिस में देना तय हुआ था। 

तय समय पर अनिल तिवारी रिश्वत की रकम लेकर डीएसपी के ऑफिस पहुंचे। अनिल के दिए पैसे जैसे ही डीएसपी ने अपनी पैंट की जेब में रखे, लोकायुक्त टीम मौके पर पहुंच गई। रिश्वत की रकम जब्त करने के लिए पुलिस ने डीएसपी की पैंट उतरवा ली। कार्रवाई पूरी होने तक राणा थाने में बिना पैंट के ही बैठे रहे।

क्या बोले लोकायुक्त एसपी?
एसपी पद्म विलोचन शुक्ल (लोकायुक्त पुलिस) के मुताबिक, "हमने डीएसपी राणा को 50 हजार रुपए रिश्वत के साथ पकड़ा। टीम ने डीएसपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!