
भाजपा विधायक ने इस मामले में ग्राउंड जीरो पर जाकर जांच की और मामले का खुलासा किया। लोकल मीडिया के बाद इस खबर को भोपाल समाचार ने लिफ्ट कराया और खबर प्रकाशित होते ही पहले कार्यदिवस में संतोष जैन को डिंडोरी से चलता कर दिया गया।
मप्र शासन ने डाक्टर संतोष जैन को सागर उपसंचालक कार्यालय में अटैच किया गया है वही मंडला में सिविल सर्जन के पद पर कार्यरत आर के मेहरा को डिंडोरी जिले का सीएमएचओ बनाया गया है। नए सीएमएचओ डाक्टर आरके मेहरा को जैसे ही शासन का आदेश मिला वो पदभार ग्रहण करने सोमवार की शाम को पहुंच गए।
भोपाल समाचार में प्रकाशित खबर को पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें