Courtyard by Marriott 4 Star होटल में चल रहा था जुआ, सीहोर के 6 व्यापारी पकड़े

भोपाल। राजधानी के सबसे लक्झरी होटले कोर्टयार्ड बाई मेरिएट में करोड़पति व्यापारियों का जुआ पकड़ा गया है। क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में भोपाल का 1 जबकि सीहोर के 6 व्यापारी पकड़े गए हैं। इनके पास से 4 लाख रुपए से ज्यादा नकद राशि के अलावा जुए के उपकरण और कई लक्झरी आइटम मिले हैं। 

मकान नंबर-1 जुमेराती सेफिया कॉलेज रोड निवासी शब्बीर हुसैन (48) पिता अब्बास हुसैन की ऑटो पाटर्स की शॉप है। उसने रविवार को होटल कोर्टयार्ड मेरियट में एक रूम बुक कराया था। रविवार शाम रूम में एक के बाद एक 6 लोग पहुंचे। इतने लोग होने के बाद भी किसी ने वेटर को नहीं बुलाया, बल्कि रूम सर्विस खुद ही ली। सूचना मिलते ही देर शाम क्राइम ब्रांच की टीम ने होटल के रूम नंबर 310 में दबिश दी।

पुलिस को मौके पर सात लोग जुआ खेलते मिले। आरोपियों की पहचान राठौर मुल्लागंज सीहोर निवासी बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर राजकुमार राघव (38), पान चौराहा सीहोर निवासी दुकानदार कमल शिकोर (55), इच्छावर सीहारे निवासी रेस्टोरेंट संचालक दीपेंद्र वर्मा (50), सीहोर निवासी बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर अजय जैन (51), भोपाल निवासी शब्बीर हुसैन (48), सीहोर निवासी मुकेश राय (40) और पवन चौराहा सीहोर निवासी मो. हुसैन (45) के रूप में हुई। मौके से पुलिस ने तास के पत्ते और कुल 4 लाख 16 हजार रुपए नकद जब्त किए।

क्राइम ब्रांच पहले से कर रही थी शब्बीर का पीछा
एएसपी क्राइम ब्रांच शैलेंद्र सिंह चौहान के अनुसार शब्बीर द्वारा कई दिनों से जुआ की फड़ लगाने की सूचनाएं आ रही थीं। वह हमेशा अलग-अलग जगहों पर फड़ लगाता था, इसलिए उसकी लोकेशन नहीं मिल पा रही थी। रविवार को शब्बीर ने पहले एक फॉर्म हाउस में व्यापारियों को बुलाकर जुआ खिलवाने की योजना बनाई थी, लेकिन क्राइम ब्रांच के पीछा करने की जानकारी मिलने के बाद उसने जगह बदल दी। उसने व्यापारियों से रुपए लेने के कारण वह दिन नहीं बदल सका।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });