CREDAI के अध्यक्ष पर फर्जीवाड़े का आरोप

इंदौर। क्रेडाई उस संस्थान का नाम है जो यह दावा करती है कि उसके सदस्य बिल्डर्स नियम कायदों का पालन करते हैं, फर्जी विज्ञापन नहीं करते, झूठी योजनाएं प्रचारित नहीं करते, गुणवत्ता का ध्यान रखते हैं। मोटा मुनाफा नहीं कमाते। लेकिन इंदौर में तो क्रेडाई के अध्यक्ष महोदय ही फर्जीवाड़े के एक मामले में फंस गए हैं। हीरा नगर और खजराना थाने पर उनके पार्टनर अंकित श्रीवास्तव और अमन सहगल के खिलाफ 12 से अधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से कुछ में संदीप का नाम भी आ रहा है। शनिवार को क्रेडाई की बैठक में भी संदीप का मामला उठा था, जिसमें उन्होंने स्पष्टीकरण दिया था कि वे अपने से जुड़े मामलों का जल्द सेटलमेंट करेंगे।

संदीप का कहना है कि वे 2013 में ही पार्टनरशिप से अलग हो गए थे। मेरे पार्टनरों ने जो भी गड़बड़ियां की हैं, वे मेरे अलग होने के बाद की हैं। अमन फिलहाल जेल में है, जबकि अंकित फरार है। 

इसी बीच रविवार को अंकित की पत्नी रजनी और अमन की पत्नी सोनम ने पत्रकारों के सामने खुलासा किया कि हमारे पति की गलतियां को तो हम मानते हैं। पुलिस ने केवल उनके खिलाफ ही एफआईआर की है, जबकि संदीप भी पूरी तरह जिम्मेदार हैं। कुछ मामलों में उनके खिलाफ शिकायत होने के बावजूद पुलिस उन पर एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है। हमने पुराने एग्रीमेंट देखे, जिनमें संदीप के साइन भी हैं और उन्होंने भी पैसे लिए हैं। तब वे खुद को साफ-सुथरा कैसे बता रहे हैं।

साढ़ू के बेटे को बनाया था पार्टनर
संदीप ने अपने साढ़ू शरद श्रीवास्वत के बेटे अंकित और उसके साथी अमन को गणेशपुरी और सुखलिया के दो हाउसिंग प्रोजेक्ट में पार्टनर बनाया था। इसमें संदीप की फर्म स्वस्तिक बिल्डर्स के जरिये सारे काम किए गए। इन पार्टनरों ने गणेशपुरी में स्वस्तिक हिल्स और सुखलिया में क्लासिक हिल्स, क्लासिक सिंगापुर और क्लासिक स्वस्तिक सिटी के नाम से 2011-12 में हाउसिंग प्रोजेक्ट शुरू किए। तीनों में विवाद होने के बाद संदीप ने अपने हिस्से के फ्लैट रखकर पार्टनरशिप तोड़ दी।

दो-चार दिन में सेटलमेंट करूंगा
पुराने एग्रीमेंट में मेरे हस्ताक्षर हैं, लेकिन उपभोक्ताओं के साथ जो भी गड़बड़ी हुई है, वह मेरे पार्टनरशिप से हटने के बाद हुई है। इससे मेरा लेना-देना नहीं है। फिर भी लोगों की परेशानी को देखते हुए मैं उन्हें मदद करने को तैयार हूं। मुझसे जुड़े मामलों का दो-चार दिन में सेटलमेंट कर दूंगा।
संदीप श्रीवास्तव, 
अध्यक्ष, मप्र क्रेडाई एवं डायरेक्टर स्वस्तिक बिल्डर्स

अंकित-अमन की सदस्यता दो साल पहले खत्म
उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी और अनियमितताओं के कारण अंकित-अमन को दो साल पहले ही क्रेडाई की मेंबरशिप से हटा दिया है। हमने संदीप से भी बात की है कि ये क्या मामला है? उन्होंने भरोसा दिलाया है कि वे उपभोक्ताओं का सेटलमेंट जल्दी कर देंगे।
नवीन मेहता, अध्यक्ष, शहर क्रेडाई

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });