रायपुर। फैक्टरी और प्लांट लगाने का झांसा देकर राजधानी के कई निवेशकों से लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में डी सीड्स बेनीफिट फंड लिमिटेड चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर संजयधर बड़गइया को डीडीनगर पुलिस ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज है। टीआई ने पूछताछ के लिए डायरेक्टर को थाने में बैठाए जाने की पुष्टि की है।
डीडीनगर टीआई जितेंद्र ताम्रकार ने बताया कि डी सीड्स बेनीफिट फंड लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी के खिलाफ कुछ लोगों ने शुक्रवार को ही लिखित में शिकायत की थी और बताया था कि कंपनी का डायरेक्टर संजयधर बड़गइया रायपुर आया हुआ है। दो दिन पहले ही उसे ओडिशा के भुवनेश्वर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। 15 दिन के पुलिस रिमांड पर रखे जाने के बाद उसने न्यायालय के आदेश पर ठगी की रकम 50 लाख रुपए जमा किए थे। वहां से जमानत मिलने के बाद वह रायपुर पहुंचा, जिसे पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने बुलाया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चिटफंड कंपनी में संजयधर के अलावा उसकी पत्नी, भाई, पिता और साला भी साझेदार है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक राजधानी के निवेशकों से 45 करोड़ की ठगी की शिकायत पर शुक्रवार को डी सीड्स बेनिफिट फण्ड लिमिटेड चिटफण्ड कंपनी के लालपुर प्रोग्रेसिव पॉइंट कॉम्प्लेक्स और अग्रोहा कॉलोनी स्थित दफ्तर और घर पर दबिश भी दी गई थी। वहां से ढेरों दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
कंपनी ने गुलुकोन डी की फैक्टरी और प्लांट लगाने के साथ जमीन में पैसा लगाकर 6 साल में पैसा दोगुना करने का लालच देकर कई लोगों से लाखों रुपए ठगे हैं। टीआई ने कहा कि फिलहाल कंपनी के खिलाफ जुर्म दर्ज नहीं किया गया है। वहीं सूत्रों का कहना है कि धरसींवा निवासी सनत कुमार साहू की रिपोर्ट पर कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
संजय इन कंपनियों में भी है डायरेक्टर
DESEED BENEFIT FUND LIMITED 07 July 2014 से
SARVED NIDHI LIMITED 15 October 2014 से
DESEED INDIA MICROFINANCE FOUNDATION 23 October 2015 से
DESEED BENEFIT में ये हैं 3 डायरेक्टर
SANJAYA BADAGAYAN DHAR 07 July 2014 से
AKRITI TIWARI 07 July 2014 से
ASHISH TIWARI 07 July 2014 से