
स्वीमिंग पुल के कारण डीएफओ सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए हैं। चारों ओर उनकी निंदा की जा रही है। राज्य के विपक्षी दल कांग्रेस ने भी इसकी तीखी आलोचना की है वहीं भाजपा के विधायकों ने भी इसपर आपत्ति जताई है।
डीएफओ राजेश चंदेल इससे पहले भी विवादों में रह चुके हैं। चंदेला के मरवाही स्थित निवास पर एसीबी ने छापा मारकर आय से साढ़े चार गुना अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सुकमा के सरकारी आवास में बनाये स्वीमिंग पुल के मामले की उच्चस्तरीय जांच और कड़ी कार्यवाही की मांग की है।