नरसिंहपुर DPC और DEO के खिलाफ अध्यापकों का मोर्चा

नरसिंहपुर। जिलाधीश सीबी चक्रवर्ती से मुलकात जिला अध्यापक प्रमुख एसपी त्यागी ने अध्यापक प्रकोष्ठ के प्रतिनिधियों के साथ डेढ साल से अधूरी पदोन्नति प्रक्रिया पूरी करने अँग्रेजी, संस्कृत और बायोलाजी के 38 और 100 से अधिक सहायक शिक्षकों के पदोन्नति आदेश जारी कराने चेतावनी पत्र सौपा। 

पत्र मे वर्षो से अटकी प्रमोशन की कार्यवाही मे दोषी डीईओ के कर्मचारियो की जांच कर निलंबन करने, 6 माह से बीएसी प्रतिनियुक्ति राज्य से मार्गदर्शन के नाम पर लटकाने वाले डीपीसी एसके कोष्टी के खिलाफ वित्तिय अनियमितता की जांच और तुरंत निलंबन करने को कहा। क्योंकि 3 साल के लिये प्रतिनियुक्ति पर आये अमले को 4 साल हो गये है तो वेतन भुगतान किसकी अनुमति से बिना नियम के कर गंभीर वित्तीय घोटाला किये जा रहे है। 

चेतावनी दी गयी कि यदि शीघ्र ही जांच और कार्यवाही न हुइ तो मामले को हाई कोर्ट ले जाने की जिला प्रशासन अनुमति दे। अध्यापकों ने बताया कि भोपाल मे शासन रोज पदोन्नति दे रहा है तो जिले मे आदेश रोककर शिक्षा अमले को पदोन्नति से वंचित क्यो रखा जा रहा है। जिसे लेकर वे जून मे सीएम कार्यालय जाकर शिकायत भी करेगे। अध्यापको ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री तक बात जिला शिक्षा समिति अध्यक्षा और जिला पंचायत उपाध्यक्ष शीलादेवी ठाकुर के माध्यम से दोषी शिक्षा अधिकारियो की शिकायत पहुँच रही है। 

शीघ्र ही पदोन्नति अटकाने वाले तानाशाह जिला प्रशासन पर बडी दंडात्मक कार्यवाही अपेक्षित है। आला दर्जे की लापरवाही देखने मे आयी है कि जिस मार्गदर्शन के नाम पर प्रमोशन रोका गया है अभी तक जिले से कोई मार्गदर्शन पत्र पूरा माह गुजर जाने के बाद भी जारी नही हो सका है, कब ये पत्र जारी होगा और कब उच्च कार्यालय से मार्गदर्शन आयेगा ,सोच समझकर शिक्षा विभाग ने मार्गदर्शन के नाम पर प्रतिनियुक्ति और पदोन्नति दोनो रोक कर शिक्षको को उनके वाजिब हक़ से वंचित क्यू किया जा रहा है। चर्चा मे कमलेश ठाकुर ,चंद्रभान मेहरा,ओ पी दोहैया शामिल रहे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!