नईदिल्ली। बॉलीवुड स्टार्स को इस बारे में बार बार चेतावनी दी जाती है कि वो किसी भी कंपनी का विज्ञापन करने से पहले उसके बारे में पड़ताल जरूर कर लें। सुपर स्टार शाहरुख खान अब ऐसे ही एक मामले में फंस गए हैं। उन्होंने एक चिटफंड कंपनी का विज्ञापन किया था। इंवेस्टर ने कंपनी के साथ साथ उन्हें भी ठगी के केस में पार्टी बना दिया।
एफआईआर बिहार राज्य के पूर्णिया में दर्ज कर गई है। जिले के गढ़बनैली गांव के रहने वाले अब्दुल गफ्फार ने कोलकाता की फाइनांस कंपनी प्रयाग ग्रुप के डाइरेक्टर वासुदेव बागची और उसके परिवार के अलावा शाहरूख खान पर भी के दर्ज कराया है। अब्दुल के मुताबिक प्रयास ग्रुप नाम के चिटफंड फाइनांस कंपनी में इलाके के हजारों लोगों ने रुपये जमा किए और उन्हें अधिक लाभ मिलने का झांसा दिया गया। बाद में उस कंपनी ने अपना कारोबार समेट लिये और बंद हो गयी, जिससे वहां के कई लोगों के पैसे फंस गए।
पीड़ित का कहना है कि पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में फिल्म सिटी में शाहरूख खान ने कहा था कि प्रयाग कंपनी में आपलोग पैसे जमा कर सकते हैं। यह ग्रुप विश्वसनीय है और वह इसके ब्रांड एंबेसडर हैं। शाहरूख के कहने के बाद कंपनी पर विश्वास हो गया और उनलोगों ने अपनी जमा पूंजी प्रयाग फाइनांस कंपनी में जमा की। शाहरूख को कंपनी के साथ जुड़े होने से उन्हें कंपनी पर पूरा विश्वास हो गया लेकिन कंपनी ने उन्हें धोखा दिया और उनके पैसे लेकर भाग गयी।