Google ला रहा है सबसे आसान Video Calling App

Bhopal Samachar
गूगल ने सलाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2016 में कई नए प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के साथ एक वीडियो कॉलिंग एप Duo लॉन्च किया है। यह एप गूगल के नए मैसेंजर Allo के साथ आया है। यह एप गूगल के नए मैसेजिंग एप Allo की तरह मोबाइल नंबर से काम करता है।

इस एप में एंड टु एंड एन्क्रिप्शन मिला और इसे एंड्रॉयड और iOS में डाउनलोड किया जा सकेगा। इस एप को अब तक का सबसे फास्ट और सिंपल मोबाइल वीडियो कॉलिंग एप माना जा सकता है। इसका यूजर इंटरफेस काफी आसान है। इसे आप जैसे ही ओपन करेंगे सेल्फी कैमरा ओपन हो जाएगा और आपका वीडियो दिखेगा, यहां आपको एक कॉल बटन दिखेगा जहां क्लिक करके आप किसी को भी कॉल कर सकते हैं। आपने जिसे कॉल किया है वो आपको लाइव देख सकेगा।

आप चाहें तो फ्लिप करके रियर कैमरा भी यूज कर सकते हैं। इस एक की खासियत यह है कि दूसरे वीडियो कॉलिंग एप की तरह इसमें आपको अकाउंट बना कर लॉग इन करने की जरुरत नहीं होगी। यह आपको फोन नंबर के जरिए काम करेगा। आपको यह जाकर भी हैरानी होगी कि यह एप महज 5MB का है।

आमतौर पर दूसरे वीडियो कॉलिंग एप 20MB से कम के नहीं होते। आपको बता दें कि यह एप भी गूगल के नए चैटिंग एप Allo के साथ अगले महीने गूगल प्ले स्टोर और iOS पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!