भोपाल। बड़वानी कलेक्टर अजय सिंह गंगवार पर कार्रवाई के बाद सीएम शिवराज सिंह की सरकार सोशल मीडिया एक्टिविस्ट के निशाने पर है। शिवराज सरकार को असहिष्णु करार दिया जा रहा है। कांग्रेस लगातार इस मामले को लेकर चौराहे पर डटी है। वहीं अब एक और आईएएस अफसर ने शिवराज सरकार की असहिष्णुता के खिलाफ फेसबुक पोस्ट किया है। आईएएस राजेश बहुगुणा की पोस्ट के शब्द बड़ी ही चतुराई के साथ पिरोए गए हैं। वो एक तरफ अजय गंगवार को सलाम कर रहे हैं तो दूसरी ओर सरकार का विरोध भी और छानबीन कर देखें तो कहीं कुछ नहीं।
इंदौर में वाणिज्यकर विभाग में एडिशनल कमिश्नर पद पर पदस्थ आईएएस राजेश बहुगुणा ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए इशारों-इशारों में बहुत कुछ कहने की कोशिश की है। उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए गंगवार की तारीफ करते हुए कहा है कि 'लोकतंत्र और मानवता के बुनियादी मूल्यों की रक्षा के लिए व्यवस्था के खिलाफ सच और तर्क के साथ खड़े होने के साहस को सलाम।'
अजय गंगवार के तबादले के बाद राजनीति भी शुरू हो चुकी है और जयललिता को बधाई देने वाले आईएएस सिबी चक्रवर्ती पर कार्रवाई नहीं होने से सरकार के दोहरे मापदंड पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं आईएएस राजेश बहुगुणा के कमेंट के बाद साफ हो गया है कि प्रशासनिक हलकों में भी सरकार के कदम को लेकर दो गुट बन गए हैं और अजय गंगवार के समर्थन में भी लोग उतर आए हैं।