
डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक प्रो. दीपक मालवीय ने बताया कि उन्हें चेस्ट इंफेक्शन है। उन्हें एंटीबायटिक दी जा रही है। उनके सभी जरूरी अंग ठीक से काम कर रहे हैं। फेफड़ों की जकड़न कम करने के लिए नेबुलाइज किया गया है।
वहीं, जानकारी मिलते ही कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने भी लोहिया इंस्टीट्यूट पहुंचकर उनका हालचाल लिया। बता दें, उन्हें सांस लेने, यूरिन सही से नहीं होने की शिकायत पर एडमिट किया गया था।