
यह पहला ऐसा वीडियो है, जिसमें भारत या साउथ एशिया के देशों को धमकी दी गई है। इस वीडियो में महाराष्ट्र के ठाणे में रहने वाला फहाद तनवीर शेख दिखाया गया है जो 2014 में सीरिया भाग गया था। इस वीडियों में कहा गया है कि भारत में आईएसआईएस स्थानीय जेहादियों से ही हमले करवाएगा आईएस की ओर से भारत और दक्षिण एशिया में जारी किया गया यह पहला वीडियो है।
सरकार देश बचाने के लिए हर कदम उठा रही है
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार देश की सुरक्षा के लिए जरूरी सभी कदम उठा रही है और सभी धर्मों और जातियों के लोग अपनी पूरी ताकत के साथ आतंकवादी ताकतों से लड़ेंगे। आतंकवादी समूह आईएस की कथित धमकी वाले वीडियो के बारे में पूछे जाने पर राजनाथ सिंह ने यह बात कही है।
वहीं गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि आतंकवादी संगठनों के दुष्प्रचार वीडियो देश को लोगों को प्रभावित नहीं कर पाएंगे। रिजिजू ने कहा, इस तरह के प्रोपेगंडा वीडिया आते रहते हैं। आईएसआईएस या जो कोई भी इस तरह की चीजों का प्रोपेगंडा कर रहा है, वह भारत के लोगों के दिमाग को प्रभावित नहीं कर पा रहा है। उन्होंने कहा, भारत के लोगों ने फैसला किया है कि वे देश में इस तरह की गतिविधियों को जड़ जमाने का मौका नहीं देंगे।